देश में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर सरकार की तैयारियाँ चरम पर हैं ऑर जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है पर इस सबके बीच आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही है। उन्होंने इसे भाजपा की वैक्सीन बताते हुए 2022 में अपनी सरकार बनने के बाद सबको फ्री में लगवाने की बात कही है
जिसके बाद राजनैतिक हल्को में भूचाल आ गया । युपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अखिलेश यादव से इस बात के लिए माफी मांगने को कहा तो सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को लेकर तमाम मीम चलने लगे। लोगों ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया
ये महोदय समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा हैं। कह रहे हैं हो सकता है कोरोना वैक्सीन में कुछ ऐसा हो जिससे आबादी कम करने या नपुंसक बनाने की कोशिश की जाए। अब आगे क्या कहूँ, बस तरस आ रहा है इनकी सोच पर। @pankajjha_ @SanjayBragta @awasthis @sangitatewari pic.twitter.com/Z5t4aTFzg0
— Ranveer (@ranveerabp) January 2, 2021
इसी बीच उनके इस बयान का समर्थन करते हुए बनारस से समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अगर अखिलेश जी ने ऐसा कहा है तो कुछ सोचकर ही कहा होगा। अगर अखिलेश नहीं लगवा रहे है तो मतलब वैक्सीन में कुछ तो होगा जिससे नुकसान हो रहा होगा। बाद में लोग ये न कह दे कि जनसंख्या कम करने के लिए, मारने के लिए वैक्सीन लगा दी। कुछ भी हो सकता है, यह आपको नपुंसक भी बना सकता है। उन्होंने कहा, “आदरणीय अखिलेश यादव ने कहा है तो सिर्फ सपा ही नहीं प्रदेश की जनता को भी वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।”