खुशखबरी : आज हो जाएंगे जिले में 600 से कम एक्टिव केस, हो सकता जिला अनलॉक
नोएडा में कोरोना के एक्टिव केसेस की लगातार कमी आ रही है कल शाम तक 665 एक्टिव केस थे जबकि नए मामले सिर्फ 53 आए । ऐसे में माना जा रहा है कि आज यह संख्या 600 से कम जा सकती है जिसके बाद किसी भी समय कल तक जिले को अनलॉक किया जा सकता है यानी गौतम बुध नगर में दुकाने सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुल पाएंगे
दरअसल प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया लागू है जिन जिलों में 600 से कम कैसे हैं वहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है और हफ्ते के 5 दिन बाजार खोले जा रहे हैं
नोएडा में अनलॉक में भी हो कोविड़ नियमो का सख्ती से पालन, लोगो की मांग
जहां एक और अनलॉक की संभावना से लोग खुश हैं वही बुद्धिजीवी वर्ग में प्रशासन से अनलॉक के दौरान लोगों के द्वारा कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने की भी अपील की है । दरअसल लगातार यह देखा गया है कि धीरे धीरे जैसे-जैसे कोरोना का कहर कम हो रहा है दोबारा से लोग ढिलाई बरतने लगे हैं सब्जियों की दुकानों पर लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग तो ऐसी जगह उम्मीद करना बेमानी है । ऐसे मैं दुकानों के द्वारा खोले जाने पर कम से कम यह सब चीजें फॉलो कराई जाए