गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट हादसे में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं। ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा के अनुसार इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई होगी।
आरोपियों पर आईपीसी धारा 304 गैर इरादतन हत्या, 337 किसी व्यक्ति को खतरा पहुंचाने वाला कार्य करना, 338 किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली चोट पहुंचाने वाला कार्य करना, 409 धन का गबन व सरकारी कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन, 427 बुरी मंशा, जिससे आर्थिक नुकसान हो। में मुकदमा दर्ज किया गया है
आपको बता दें कि कल ही हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और घायलों के उचित इलाज कराने की घोषणा की थी।