कोई काम अगर बिना किसी राजनीती और प्रचार के हो तो उसको सभी लोग सराहते है I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बीते महीने भर से गरीबो की मदद के लिए भाजपा द्वारा मोदी जी की माँ सीता रसोई भी इसी तरह सामने आयी है I जिसका संचालन बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस माँ सीता रसोई की प्रशंसा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अश्वनी चौबे, सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने की है ।
All those such as @ravibhadoria engaged in social service during the lockdown are also our corona warriors; helping provide free meals/ration to the underprivileged in these difficult times.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 29, 2020
PM @narendramodi’s appeal to feed the poor hs been taken up by thousands of karyakartas. https://t.co/0iQypZ4HgL
आपको बता दें जिला गौतमबुद्ध नगर में जिलाध्यक्ष विजय भाटी के आदेशानुसार बिसरख मंडल के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा द्वारा चलाई जा माँ सीता रसोई में लगातार 33 दिनों से प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन हजार भोजन के पैकेट बनकर वितरित हो रहे हैं।
सराहनीय कार्य !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 29, 2020
जब कोई मुश्किल सामने आती है, तो ईश्वर अपने फ़रिश्ते भी उन मुश्किलों का मुकाबला करने के लिए भेज देता है। यदि #Covid19 संक्रमण ने अपने पैर पसारे हैं, तो उसका मुकाबला करने वाले समाजसेवी भी मौजूद हैं। https://t.co/Pokv5Sn1W6
इस रसोई में ग्रेनो वेस्ट की चेरी कॉउंटी, महागुन मायवुड, गौर सिटी 11 एवेन्यू समेत लगभग 25 सोसायटी और उनके निवासियों कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। अभी तक माँ सीता रसोई द्वारा लगभग 85 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित कर दिए गए हैं। मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि अपने सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर जी से प्रेरणा लेकर उनका लक्ष्य बस एक ही है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोई भूखा न सोये।
इस रसोई को लगातार चलाये रखने में मंडल के दिनेश बेनीवाल, देवराज नागर, आदित्य भटनागर, मुकेश चौहान, राहुल चौधरी, विवेक सिंह, संजीव खन्ना, सौरभ शर्मा, अर्चित चौधरी, मोहन गुप्ता, कुणाल शर्मा, जगन कपासिया, प्रदीप चौधरी, प्रत्यूष कुमार आदि लगातार जुटे हुए हैं।