करोड़ों शिव भक्तों का तांडव शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल हो जाएगा – तांडव वेब सीरीज पर बिफरे नन्द किशोर गुर्जर

अमेजन ओटीटी पर रिलीज हुई अली बंधुओ , सैफ अली खान, जीशान अली और अली अब्बास की वेब सीरीज के लिए विरोध बढता ही जा रहा है I सीरीज पर JNU के आज़ादी नारे को जस्कटिफाईरने और उमर खालिद , कनेहिया कुमार और शहला रशीद को लीडर दिखाते हुए मुस्लिम समाज पर अत्याचार को दिखाया गया है I तो लोगो ने हिन्दू धर्म के भगवान् शिव , भगवान् राम और नारद जी को लेकर किये गये अपमानजनक हास्यास्पद चित्रण का भी विरोध किया है

लोनी से विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने इसको लेकर अली अब्बास ज़फर और जीशान अली से सवाल पूछते हुए कहा कि तो बताने का कष्ट करें कि भगवान महादेव-श्रीराम के किरदार को हास्य विनोद का पात्र बनाने के बाद हजरत साहब और इस्लाम मजहब पर फ़िल्म की शूटिंग कब शुरू कर रहे है? वरना करोड़ों शिव भक्तों का तांडव शुरू हुआ तो रोकना मुश्किल हो जाएगा

वही सोशल मीडिया पर उनको लेकर आन्दोलन में शामिल रहने के आरोप भी लगाए और आरोप है की उन्होंने इसीलिए नैरितिव बदलने के लिए ये सीरीज बनाई है