सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले की सुनवाई 10 जनवरी तक टाल दी है। इसी के साथ ४ जनवरी से शुरू होने की इसकी बात अब १० जनवरी तक के लिए टल गयी है , बता दें की राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी साथ ही कोर्ट में उस पीआईएल पर भी सुनवाई होनी थी , जिसमें मामले में देरी पर सवाल उठाया गया है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस अपने वकीलों के जरिए इस मुद्दे की राह में रोड़ा में अटकाने का काम कर रही है। हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस आज ऐसा नहीं करेगी।