कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने मे सिक्योरिटी गार्डस को सराहा,फिक्की के अध्यक्ष ऋतुराज सिन्हा ने सुरक्षा गार्ड्स की तरफ से उनको कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का स्वागत और अभिनन्दन किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्रीज से जुड़े निजी सुरक्षा गार्डों ने बिना अपनी जान की परवाह किये सरकारी और निजी दफ्तरों के साथ-साथ अपार्टमेंट और अन्य संस्थानों में कोरोना वायरस को लेकर न सिर्फ आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है. बल्कि वे अपने दुर्लभ प्रयासों से लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का कार्य भी कर रहे हैं

एसआईएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक व फिक्की के अध्यक्ष ऋतुराज सिन्हा ने शनिवार को बताया कि देश की विभिन्न निजी सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कुल 50 लाख निजी सुरक्षा गार्ड अपनी जान की बिना परवाह किए बिना कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. देश के लाखों अपार्टमेंट और निजी व सरकारी संस्थानों की सुरक्षा में तैनात इन सुरक्षा गार्डों ने संकट की इस घड़ी में बड़ी बहादुरी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया है.