कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में चल रहे विवादों के बीच एक बुरी खबर है आज दोपहर 2:30 बजे वैक्सिंग निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के पुणे स्थित मंजरी प्लांट में आग लग गई बताया जा रहा है यह सीरम इंस्टीट्यूट की नई इमारत है और इसमें अभी तक कोरोना वैक्सीन को विश्व नहीं बनाई जा रही थी
ए एन आई के अनुसार सिरम इंस्टीट्यूट के गेट नंबर 1 के पास आग लगी है जबकि गेट नंबर 3 4 और 5 के पास मौजूद प्लांट में को वैक्सीन का निर्माण और भंडारण किया जाता है जो कि आग लगने वाली जगह से बिल्कुल विपरीत दिशा में है
Maharashtra: Fire breaks out at Terminal 1 gate of Serum Institute of India in Pune. More details awaited. pic.twitter.com/RnjnNj37ta
— ANI (@ANI) January 21, 2021