यूपी की पूर्व सपा सरकार के राज में चर्चित यशभारती पुरस्कार को बंद कर चुकी योगी सरकार अब राज्य में एक अभिनव पुरस्कार योजना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि उनकी सरकार की ओर से भी प्रदेश के कलाकार, समाजसेवी, संस्कृतिकर्मी और बुद्धिजीवी पुरस्कृत व सम्मानित किये जाएं।
मुख्यमंत्री की इस मंशा पर अमल के लिए राज्य के संस्कृति मंत्री डा.नीलकंठ तिवारी ने पहल की है। नयी पुरस्कार योजना की रूपरेखा अपने विभाग से बनाई है। इन्हें राज्य संस्कृति पुरस्कार कहा जाएगा। कुल 25 पुरस्कार होंगे। सबसे बड़ा पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर दिये जाने का प्रस्ताव है इसकी पुरस्कार राशि 5 लाख रुपये होगी। अन्य पुरस्कार 2-2 लाख रुपये की राशि के होंगे। अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश के संस्कृति विभाग के वार्षिक बजट में इन पुरस्कारों के लिए बजटीय प्रावधान का प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेजा गया है।