लखनऊ में किसान यात्रा के लिए निकल रहे हैं अखिलेश यादव को पुलिस ने रोक लिया है जिसके बाद अखिलेश यादव पैदल ही आगे बढ़े और कुछ देर बाद धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस द्वारा उनको बस में कहीं ले जाया जा रहा है
मीडिया से अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन अब कुर्सी कानून लाकर उन्हें कमजोर कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम कन्नौज जा रहे हैं अगर हमें जेल भेजा जाएगा तो हम उसके लिए भी तैयार हैं
इससे पहले पुलिस ने आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने पहुंचे सपाइयों को बल प्रयोग से हटा दिया पुलिस ने किसी भी प्रदर्शन से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है इसके साथ ही पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह राजपाल कश्यप और आशु मलिक को हिरासत में ले लिया है
आपको बता दें कन्नौज में जिलाधिकारी ने अखिलेश यादव के किसान मार्च को मंजूरी नहीं दी है दरअसल किसान आंदोलन के नाम पर देश भर के तमाम विपक्षी दल समर्थन के नाम पर 8 दिसंबर को होने वाले बंद का समर्थन कर रहे हैं। सभी विपक्षी दलों को इस में भाजपा का विरोध करने और मोदी सरकार को कोसने का मौका मिल रहा है इसलिए सभी लोग किसान के समर्थन के नाम पर बढ़ चढ़कर आगे आ रहे है