नागरिकता कानून पर है कोई भ्रम? यहां देखे सभी सवालों का जवाब, आखिर दंगो को भड़काने वालो को क्या समझाए

नागरिकता कानून को लेकर देश भर में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच गृह मंत्रालय के सूत्रों ने लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है। इसमें सलाह दी है कि खुद को गुमराह न होने दें और गलत सूचना का शिकार न बनें। इसी को लेकर एनसीआरखबर ने इस विडियो में बताया है की अफवाहों में क्या गलत है , विपक्ष के भ्रम से कैसे बचे ओर अपना स्वार्थ साधने वालों के बहकावे में न आकर खुद देखे समझें और फिर इस मामले में विवेक से अपनी राय बनाएं।