main newsएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टनोएडा

नोएडा के सर्फाबाद में कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का हुआ आयोजन

सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के लिए जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन को नोएडा के गांव सर्फाबाद में आयोजित किया गया। इसके लिए घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 650 महिलाओं की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर की सुपरविजन में की गई। इस अवसर पर महिलाओं को कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई। सभी लाभार्थी महिलाओं को तीन माह के लिए निःशुल्क सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए। बताते चले सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन के डॉक्टर और स्वंयसेवी पिछले पंद्रह दिन से घर घर जाकर महिलाओं को ओवेरियन केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।

ग्रामीण इलाकों में ही नहीं शहरों में भी काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं या परिवार में उपेक्षा का शिकार होती हैं। सरकार द्वारा जागरूकता फैलाने की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं। क्योंकि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है। वह बेटी, बहन, पत्नी और मां बनकर औरों के स्वास्थ्य का ध्यान तो रखती हैं। परंतु वे अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं। इसी संबंध में सवेरा फाउंडेशन जैसी संस्था ने आगे बढ़कर पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है। क्योंकि एक स्वस्थ सशक्त महिला ही सशक्त देश बना सकती है। एक महिला के स्वस्थ होने से उसके परिवार उसके समाज उसके देश का भविष्य उज्जवल होता है।

तृप्ति सक्सेना

डॉक्टर वीना गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, कैंसर डिपार्टमेंट, सफदरजंग हॉस्पिटल, प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता एवं डॉ. शैलेंद्र, एम्स, नई दिल्ली ने महिला लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण बचाव व निदान से अवगत कराया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और महिला लाभार्थियों को स्वस्थ रहने और खान पान के बारे में जानकारी प्रदान की।

सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना, राइट्स के सीएमडी राहुल मित्तल, संजय मेहता , रजनी कपूर, संसद के अधिकारी जितेंद्र मोहन भारद्वाज, समाज सेवी योगेंद्र यादव, मनोज यादव और बड़ी संख्या में लाभार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में भाग लिया।

Community Reporter

कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button