गौतम बुध नगर में बीते एक सप्ताह में कोरोना से सात से अधिक मौतें हो चुकी हैं। यह आंकड़ा चिंता करने वाला है। प्रत्येक मौत का डेथ ऑडिट किया जा रहा है। और अगर डेथ ऑडिट में लापरवाही मिली तो चिकित्सक नपेंगे ये बाते उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कही वो बुधवार सुबह डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ करने के लिए गौतमबुद्धनगर जिला अस्पताल पहुंचे थे । उन्होंने फीता काटकर यूनिट शुरू की। इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जाना।
आपको बता दें कि डेथ ऑडिट में देखा जाता है कि मरीज पहले कितने दिन से बीमार था। होम आईसोलेशन में कब से था। अन्य तथ्यों की समीक्षा की जाती है। चिकित्सक की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।