नोएडा में लिफ्ट एक्ट के जल्द लागू होने सम्भावना अब बढ़ गयी है। नोएडा के विधायक पंकज सिंह और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया। इस बाबत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अपने बयान में लिफ्ट एक्ट के जल्द लागू होने की उम्मीद जताते हुए कार्यवाही करने की बात कही है।
नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर में स्थापित विभिन्न लिफ्ट और एस्केलेटर्स के विद्युतीय अधिष्ठापनों का विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट भी जारी की गई है। प्रदेश में बहुमंजिला भवनों में लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स के अधिष्ठापन के संबंध में लिफ्ट एंड एस्केलेटर्स अधिनियम प्रख्यापित किए जाने की कार्यवाही प्रचलित है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

लिफ्ट की समस्या और एक्ट पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के वक्तव्य के बाद गौतम बुध नगर में लिफ्ट के क्रेडिट को लेकर राजनीति भी शुरू हो गए हैं गौतम बुध नगर के तमाम संगठन इसको लेकर अपने में लगे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर क्रेडिट लेने की होड़ में लगे हैं । एनसीआर खबर ने इसके बाद जांच में पाया कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नॉएडा विधायक पंकज सिंह और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लिफ्ट एक्ट की मांग करते हुए नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के प्रार्थना पत्र के आधार पर अपनी बात कही जिसको विधानसभा की लिस्ट में रेखांकित भी किया गया ।

एनसीआर खबर ने प्रकरण पर इस एक्ट की मांग को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ मिलकर कार्य करने वाली संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार से सच पूछा तो उन्होंने बताया कि नेफोवा ने ही लिफ्ट एक्ट के लिए सबसे पहले मांग शुरू करी थी । उसके बाद जिले के अन्य संगठन में भी अपनी अपनी मांग रखी विधानसभा में भी जो प्रपोजल गया है उसमें भी नेफोवा और मेरा नाम लिखा गया है । यद्धपि हम ऐसे कार्यों के लिए क्रेडिट लेने की मुहिम में शामिल नहीं है किंतु इसके समाचार के साथ ही जिस तरीके से जिले में लोगों ने इसे अपना कहना शुरू कर उसके बाद हमें इसे सार्वजनिक करना पड़ा । नेफोवा जन हित में कार्य पूर्व में भी करता रहा है और आगे भी करता रहेगा
नेफोवा ने ट्वीट कर दिया स्पष्टीकरण

लिफ्ट एक्ट के लिए दावेदारी के बाद नेफोवा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से स्पष्टीकरण दिया और बताया कि वह 2016 से ही इसकी मांग कर रहे थे और मुखर होकर जेवर विधायक से इसके लिए बात भी की थी यहां तक की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में भी इस मामले को उठाया गया था ।