गौतम बुध नगर के जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह एक छोटी सी दुर्घटना के शिकार हो गए । जानकारी के अनुसार विधायक धीरेंद्र सिंह शनिवार की देर शाम रबूपुरा स्थित अपने घर से नियमित रूटीन से साइकिलिंग करने निकले थे किशोर पुर गांव के पास तेज बारिश होने लगे जिससे सड़क पर पानी भर गया और जलभराव के कारण वह सड़कों पर बने गड्ढे को देख नहीं पाए और साइकिल से सड़क पर गिर पड़े इस हादसे में उनके बाएं हाथ की कोहनी टूट गई है जिसके बाद उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी ने उन्हें उठाया और गाड़ी से ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे
रविवार को होगा कोहनी का आपरेशन
अस्पताल के अनुसार धीरेंद्र सिंह की कोहनी का ऑपरेशन रविवार को दोपहर बाद किया जाएगा । कोहनी की चोट के अलावा धीरेंद्र सिंह अब सही हैं ।
सड़को पर गढ्ढे किसकी जिम्मेदारी
विधायक धीरेंद्र सिंह के गड्ढे के कारण सड़क पर गिर के कोहनी टूटने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गांव में सड़कों की स्थिति का जिम्मेदार कौन है अथॉरिटी के अधिकारियों पर अक्सर शहरी आबादी के अनुपात में गांव पर कम ध्यान देने के आरोप लगते रहते हैं और इसी का परिणाम है कि विधायक जहां साइकिल चला रहे थे वहां पर भी बने गड्ढे को बारिश के कारण नहीं देख पाए
बारिश में साइकिल सवारों के लिए सुझाव
शहरों में स्वास्थ्य के लिहाज से साइकिलिंग करना आजकल फैशन हो गया है लेकिन बरसात के समय साइकिलिंग करना नुकसानदायक हो सकता है बारिश के मौसम में बड़ी गाड़ियों में भी अक्सर ब्रेक मुश्किल से लगते हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में अखिलेश यादव सरकार के समय बनाए गए साइकिल ट्रैक को भी खत्म कर दिया गया ऐसे में बारिश के समय साइकिल सवारों को साइकिलिंग से बचना चाहिए