उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने जाम लगा दिया। एसपी सिटी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है। शुक्रवार रात हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना नारखी क्षेत्र के नगला बीच निवासी 42 वर्षीय दयाशंकर गुप्ता की परचून की दुकान है। वह भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भी हैं। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और तमंचे से उन पर गोली दाग दी।
गोली भाजपा नेता के सीने में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। मौका देख हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ भाजपा नेता को आनन-फानन अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत श्री डीके गुप्ता की मोटर साईकिल सवार युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दी गई वीडियो बाइटः- @dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra @Sachindra_IPS pic.twitter.com/2zpjgKHXHV
— Firozabad Police (@firozabadpolice) October 16, 2020