सुपर टेक एकोविलेज 1 में एक महिला ने अपनी बच्चे के साथ 17 वी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है I जानकारी के अनुसार टावर बी3 में रहने वाली प्रियंका त्यागी नाम की महिला अपने बच्चे दिवयंश त्यागी के साथ कूद गयी उनके पति किसी काम से मुरादाबाद गये हुए है I दोनों की ज़मीन पर गिरते ही मौत हो गयी
जानकारी के अनुसार महिला और उनकी ननद के बीच कुछ बात हुई है जिसके बाद ननद को सुमित्रा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और इधर महिला ने बच्चे के साथ कूद कर आत्महत्या कर ली I पुलिस ने पंचनामा भर दिया है और परिवार के आने का इंतज़ार कर रही है
ये न्यूज़ अभी अपडेट हो रही है कृपया आगे की जानकारी के लिए रिफ्रेश करते रहे