यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में सियासत उफान पर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोबारा गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस इस मुद्दे में योगी सरकार को हर तरफ से घेर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी राहुल बहन प्रियंका गांधी के साथ हाथरस के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके वापस भेज दिया था।
वर्ष 2011 में राहुल गांधी किसान आंदोलन को समर्थन देने भट्टा पारसौल बाइक से पहुंच गए थे और पुलिस की सारी सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई थी। ऐसे में पुलिस को शंका है कि इस बार भी वे हाथरस जाने के लिए यही तरीका अपना सकते हैं
भट्टा पारसौल तक बाइक पर पहुंचाने वाले आज जेवर भाजपा विधायक
राहुल गांधी के बाइक से जाने की संभावना के बीच एक और तथ्य भी जानना जरूरी है कि जो शख्स भट्टा परसौल के समय राहुल गांधी को बाइक से लेकर गए थे वह आज भाजपा से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नाम से जाने जाते हैं ऐसे में राहुल गांधी की मोटरसाइकिल चलाने के लिए कांग्रेस में कई युवा नेताओं में होड़ मची है