गौरव चंदेल हत्याकांड पर अब सरकार एक्शन में दिख रही है I देर रात होते होते बिसरख थाना के इंस्पेक्टर मनोज पाठक एवं अन्य कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है I आज ही मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह और मंडलायुक्त अनीता मेश्राम ने मनोज पाठक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिए थे I
पूर्व DGP विक्रम सिंह पहले ही इस मामले में कह चुके थे की इस मामले में पुरे थाणे को सस्पेंड किया जाना चाहए जिसके बाद से ही मनोज पाठक के सस्पेंशन के कयास लगाए जा रहे थे
आपको बता दें की गौरव चंदेल के परिवार के लोग शुरू से ही पुलिस पर समय से कार्यवाही ना करने के आरोप लगा रहे हैं आज सुबह भी पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह और मंडलायुक्त अनीता मेश्राम से मुलाकात में प्रीटी चंदेल ने यही कहा जिसके बाद देर रात मनोज पाठक समेत कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया