अनलॉक ४ में सरकार ने कम संख्या में वैवाहिक समारोह की अनुमति दी है लेकिन ग्रेटर नॉएडा अथारटी अभी भी ग्रेटर नॉएडा के सामुदायिक केन्द्रों में शादी के लिए अंग्रिम बुकिंग नहीं कर रही है I जो बुकिंग पहले की गयी थी उनको भी निरस्त किया जा रहा है I ऐसे जो लोग नवम्बर दिसम्बर में अपने बच्चो की शादी करने जा रहे है वो काफी परेशान है
ग्रेटर नॉएडा के रहने वकील आदित्य भाटी ने अथारटी से मांग करते हुए कहा की प्राधिकरण द्वारा सूचना प्राप्त हो रही है की अभी तक की गयी सभी बुकिंग को निरस्त किया जा रहा है क्योंकि आगे से कोई आदेश नहीं है । जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी प्रकार की ऐसी कोई रोक नहीं है और शादी समारोह के लिए 100 लोगों की छूट भी कोविड सम्बंधित बचाव के साथ दी गयी है ।
प्राइवेट विवाह समारोह स्थल भी सुचारु है , अब अचानक ऐसी स्थिति में अचानक से बुकिंग निरस्त होने से लोग परेशान व हताश हो गए है और जिससे पार्कों एवं सड़कों पर मजबूरी वश इस तरह के समारोह आयोजित करने को विवश हो जाएँगे ।