पैरामाउंट इमोशंस निवासी संगीता सिंह का वॉलेट सोसायटी के पार्क में गिर गया था जो काफी ढूंढने पर भी नहीं मिला। सोसाइटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर अरविंद सिंह को यह पर्स राउंड लेते समय दिखा और उन्होंने उसे फैसिलिटी टीम को सुपुर्द कर दिया।
पर्स में रखे हुए कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों से पर्स के सही मालिक से संपर्क किया गया और उन्हें वह सही सलामत सौंपा गया।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर अरविंद की कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी को प्रोत्साहित करते हुए पैरामाउंट इमोशंस के निवासियों ने एक छोटे से कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में पूरी सिक्योरिटी टीम के अलावा बी एल शर्मा, मुनेश सिंह राजावत (अध्यक्ष भाजपा पैरामाउंट इमोशंस), चंदन चौधरी ( महामंत्री भाजपा पैरामाउंट इमोशंस), शेर सिंह, संजय सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, कंचन फुकान, अनुभव जैन, यज्ञ नारायण मिश्रा, संतोष कुमार आदि मौजूद थे