अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य अब तेज होते जा रहे हैं इसी क्रम में ट्रस्ट अब न्यायालय द्वारा मिले 70 एकड़ जमीन के विस्तार की योजना पर काम करना शुरू कर रहा है बताया जा रहा है कि ट्रस्ट इस 70 एकड़ जमीन को 108 एकड़ में परिवर्तित करना चाहता है इसके लिए आसपास की जमीनों के मालिकों से बात की जा रही है काकी उनकी जमील को उचित दाम देकर खरीदा जा सके।
ट्रस्ट की मानें तो श्री राम मंदिर में आधुनिकता के साथ पौराणिकता भी दिखाई देगी। मंदिर में आने वाले भक्त डिजिटल माध्यमों से राम नगरी की पौराणिक विरासत देख पाएंगे यात्री सुविधाओं के लिए भी कई सुविधाओं स्थापित किया जाएगा
मंदिर में ग्रंथों के आधार पर श्री राम के कालखंड का 10000 वर्ष का इतिहास भी लोगों को बताया जाएगा।