ग्रेनो वेस्ट में नवरात्रि के पहले दिन तमाम सोसायटिओं में घट स्थापना के साथ मां दुर्गा की मूर्ति को विस्थापित किया गया ट्रिडेंट एंबेसी में ट्रिडेंट दुर्गा पूजा समिति में मां दुर्गा की मूर्ति के साथ घट स्थापना की और पहले दिन की पूजा की इसके साथ ही देवी भागवत कथा का भी आयोजन शुरू किया गया
अरिहंत आर्डन सोसाइटी में भी वहां बने मंदिर में माता की मूर्ति की स्थापना सामने रख कर घट स्थापना की गई । भक्तों ने माता के जयकारे लगाए
शहर में कल ही रामलीला के संगीत में प्रस्तुति का आयोजन भी गौर सिटी में शुरू हुआ गौर सिटी रामलीला कमेटी के संचालक ज्ञानेश के अनुसार इसका प्रसारण सोशल मीडिया पर लाइव किया जा रहा है
वहीं ग्रेटर नॉएडा में भी रामलीला का मंचन शुरू किया गया है और उसका भी लाइव प्रसारण स्थानीय सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है