ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बलात्कार के आरोप में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के चेयरमैन पर आरोप लगाये गये है I डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
जानकारी के स्कुल के चेयरमैन नीरज सिंह पर बीएससी की छात्रा ने बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता आरोपी के स्कूल में छोटे भाई की आठवीं की टीसी लेने गई थी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनसे समझौते का प्रयास किया गया और रिपोर्ट दर्ज कराने पर पीड़िता के भाई को मारने की धमकी दी गई। ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के गांव में रहने वाली इस युवती के पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। उनकी बेटी बीएससी की छात्रा है।