कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से जहां सरकार भी चिंतित नजर आ रही है वहीं वैज्ञानिक विश्वास से बहुत परेशान हूं जिम्स के बायोसिक्योरिटी लेवल 2 प्रयोगशाला प्रभारी डॉ विवेक गुप्ता के अनुसार कोरोनावायरस लगातार अपना जिनोम बदल रहा है जिसकी वजह से वैक्सीन तैयार करने में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को परेशानी आ रही है विवेक के अनुसार मार्च से अगस्त तक कोरोनावायरस करीब 24 बार अपना स्वरूप बदल चुका है लगातार इसके लक्षण बदलते जा रहे हैं विवेक के अनुसार शोध की रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी गई है
![](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/07/8363fbd9-e8ec-43d3-8271-6e611358ff12.jpg)
आपको बता दें कासना स्थित इस संस्थान में अब और सन दो हजार के लगभग लोगों के करुणा सैंपल की जांच की जा रही है उसके लिए विभिन्न अस्पतालों और जिलों से सैंपल आते हैं इन सैंपल कि संस्थान की प्रयोगशाला में जांच होती है।