चेरी काउंटी में ३ कोरोना वायरस के होने की फर्जी खबर के बाद वहां के लोगो की मांग पर ABA प्रबंधन ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिये निम्नलिखित कदम उठाये है :
1. सारे टावर गार्ड्स को सैनीटाइज़र की बोतल उपलब्ध करा दी गयी जिसका प्रयोग टावर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिये अनिवार्य होगा।
2. सैनीटाइज़र की बोतल सोसाइटी के दोनों मुख्य द्वारों पर भी उपलब्ध करवा दी गयी जिसका प्रयोग भी आगंतुकों के लिए अनिवार्य होगा।
3. हर टावर की दोनों लिफ्टों के सारे बटन भी मेंटेनेंस स्टाफ द्वारा समय समय पर सैनीटॉयज़ किये जायेंगे।
4.स्विमिंग पूल को अगले आदेश तक प्रारम्भ नहीं किया जाएगा।
5. सफाई कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने भी उपलब्ध करवा दिए गए ताकि वो हर फ्लैट से प्रतिदिन कूड़ा लेते समय कोरोना से सावधानी बरत सकें।
6. बच्चों के खेलने एवम अन्य सामान्य जनों के नित्य प्रयोग में आने वाले स्थानों को भी नित्य सैनीटॉयज़ किया जाएगा।
ग्रेनो वेस्ट में चेरी कुन्ती की इस पहल का स्वागत किया जा रहा है , बाकी सोसाटीओ में भी ऐसे ही प्रबंधन की मांग की है ताकि कोरोना को लेकर फ़ैल रही अफवाहेलोगो में पैनिक ना क्रिएते करे