ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज सोसायटी में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि वहां के निवासियों ने की है निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों 3 जून को एक शख्स को बुखार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था इसके बाद उसका कोरोना टेस्ट भी कराया गया जो कल पॉजिटिव आया है
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटीओं में कोरोना संक्रमित की संख्या अब बढ़ती जा रही है बीते दिनों स्टेलर जीवन अरिहंत आर्डन , हिमालयन प्राइड, गौड़ सिटी 6th अवेंयुए में कोरोना संक्रमित में की पुष्टि हुई है