दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सीनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर की बीती रात कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह 52 वर्ष के थे। उन्हें यहां चार दिन पहले भर्ती कराया गया था। वह ड्यूटी के दौरान हर तरह के एहतियात बरतते थे लेकिन फिर भी वह संक्रमित हो गए।
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 10 मई तक कोरोना के कारण 73 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि, डेथ ऑडिट कमेटी और अस्पतालों को सख्त आदेश देने के बाद बीते 14 दिन में दिल्ली सरकार 188 लोगों की मौत दर्ज कर चुकी है। दिल्ली में अब तक 261 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।