क्या एक बार फिर दादरी विधान सभा से पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) नवाब सिंह नागर चुनाव लड़ेंगे । राजनैतिक चर्चाओं में अब इस बात को हवा खुद नबाब सिंह नागर ने एक यू टयूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कह कर दे दी है । एक स्थानीय यू ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नबाब सिंह नागर ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें दादरी से टिकट देती है तो वो जरूर लड़ेंगे । एनसीआर खबर ने भी जब उनसे इस मामले पर बात की तो उन्होंने कहा कि पार्टी की दी सभी जिम्मेदारियों को वो हमेशा ही निभाते रहे है अगर इस बार फिर से पार्टी उन्हें कहेगी तो वो फिर से चुनाव लड़ेंगे ।
आपको बता दें दादरी मायावती के गृहनगर की विधानसभा सीट मानी जाती है और इस पर बसपा और भाजपा दोनों ही अपना दावा करती रही है । वर्तमान में ये सीट भाजपा के पास है।
दादरी सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे नवाब सिंह नागर बीजेपी से दो बार जिले में विधायक और मंत्री रह चुके हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें दो बार हार का भी मुंह देखना पड़ा। इसका कारण नोएडा और दादरी विधानसभा का अलग-अलग होना रहा है
लेकिन अब दादरी में बढ़ते शहरी मतदाताओं के चलते एक बार फिर नबाब सिंह नागर का दावा मजबूत होता जा रहा है । दादरी विधानसभा को लेकर अलग-अलग नेताओं के दावों के बीच नवाब सिंह नागर को वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व विधायक होने का फायदा मिल सकता है वही राजनीतिक चर्चाओं में दादरी से ही वर्तमान जिलाध्यक्ष समेत कई और नाम भी सामने आ रहे हैं कि सभी नाम गुर्जर समाज से ही है । लेकिन दादरी सीट पर नागर और भाटी के बीच हमेशा नागर प्रत्याशी को ही टिकट और जीत मिली है ऐसे में नबाब सिंह नागर की चर्चा आने से फिलहाल जिला भाजपा में हलचल मच गई है