नोएडा में आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । प्रशासन से जारी लिस्ट के अनुसार आज 52 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें 39 लोग नेगेटिव पाए गए I
आज मिले लोगों में सेक्टर 7 से 52 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 8 नोएडा से 42 वर्षीय बुजुर्ग और 16 वर्षीय युवक, इसके साथ ही चार मरीज सेक्टर 1 बिसरख ग्रेटर नोएडा से मिले हैं जिनमें 20 और 18 साल की दो लड़कियां 48 साल के एक बुजुर्ग और 22 साल के युवक बताए जा रहे हैं, निठारी सेक्टर 31 से दो पेशेंट मिले हैं जिसमें एक छोटा बच्चा है और 37 साल के पुरुष की पुष्टि हुई है, जिम्स हॉस्पिटल से एक 30 वर्षीय महिला शारदा हॉस्पिटल से 24 वर्षीय महिला के भी कोरोनासंक्रमित होने की जानकारी मिली है इसके साथ ही सेक्टर 137 अजनारा डैफोडिल से 41 वर्षीय महिला के की जानकारी आई है
