दिल्ली में मंगलवार की सुबह शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर लेकर आई । दिल्ली में मंगलवार से शराब 70 फीसद महंगी हो गई है। दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर ‘स्पेशल कोरोना फ़ीस’ वसूलने का फैसला किया है। सोमवार देर रात को इस बारे में आदेश भी जारी हो गया। यह स्पेशल फीस MRP का 70 फीसदी है। दिल्ली सरकार को शराब की बिक्री से काफी टैक्स मिलता है। लेकिन लॉकडाउन के बाद 24 मार्च से शराब की दुकानें बंद थीं।
आपको बता दें कल सुबह शराब की दुकानें खुलने के बाद से ही दिल्ली में दुकानों के आगे लंबी लंबी लाइनें लग गई थी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई थी लोगों ने महीने भर का स्टॉक जमा करने के लिए कोरोना के खतरे को भी नजरअंदाज कर दिया था जिसके बाद शाम 5:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी को चेतावनी दी थी कि अगर इस तरह की घटनाएं नहीं रुकी तो वह शराब की दुकानों को बंद कर देंगे। उसके बाद रात कैबिनेट में शराब के दामों पर 70 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया