बुधवार को दिल्ली साउथ के शाहपुर जाट पार्क में कुछ लोग टहल रहे थे। उनको ये लगा कि अब पुलिस यहां तो आ नहीं पाएगी। वो लोग टहल ही रहे थे कि अचानक आकाशवाणी हुई तुम लोग यहां क्या कर रहे हो। उन लोगों ने जब ऊपर देखा तो ड्रोन से आवाज आ रही थी। ऐसा देखकर वो चौंक गए और सीधे दरवाजे से बाहर निकल गए।
#WATCH Eye in the sky with LIVE announcement & remote monitoring. Drones with remote monitoring & live announcements being used in South District to enforce lockdown, like here at a park in Shahpur Jat: DCP South, Delhi Police. (Video source: Delhi Police) pic.twitter.com/os8Q1YQfOB
— ANI (@ANI) April 29, 2020
दरअसल लॉकडाउन के दौरान इलाके में नजर बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है। लेकिन इस बार का ड्रोन मामलू नहीं है। ये पहले से ज्यादा ताकतवर भी है इसमें कैमरे के साथ साथ स्पीकर भी हैं जिसके कारण इनसे लोगो को सूचनाये भी दी जा सकती है