एनसीआर खबर डेस्क I नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में नगर निगम के सपने देखने वालो के लिए ये खबर एक बड़ा झटका साबित हो सकती है I बीते दिनों यूपी के कई अखबारों में इस बात खबर आयी थी की शासन ने दोनों ही शहरो में नगर निगम बनाए जाने के लिए प्रस्ताव मगाए है I लेकिन अब लखनऊ के सूत्रों की माने तो ऐसा कुछ नहीं है I
बताया जा रहा है की मीडिया का एक वर्ग ऐसा है जो आफ द रिकार्ड बातो को भी खबरे बनाने लगा है और ऐसी ही किसी बात को लेकर ऐसी खबरे बीते दिनों आम हो गयी गयी थी I एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने भी ऐसे किसी प्रस्ताव पर सलाह और सुझाव देने की बात से इनकार किया है।
आपको बता दें नॉएडा में कुछ सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों से जुड़े नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नगर निगम बनाया जाने की मांग लोग करते रहे हैं असल में देश में नगर निगमों को संविधान के अनुच्छेद 243 क्यू में परिभाषित किया गया है जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक टाउनशिप है जिनकी स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास अधिनियम 1976 के तहत की गई है। ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नगर निगम नहीं बनेगा।