गौतम बुध नगर केजिलाधिकारी सुहास एलवाई ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पैनिक में आकर खरीददारी ना करें।
दरअसल आज दोपहर खबरिया चैनलों में यूपी के १५ जिलों के पूरी तरह से सील किए जाने की खबरों के आड़ लोगो में।ज़रूरी सामान खरीदने होड़ लग गई। इसके बाद प्रशासन के आदेश में।स्पष्ट किया गया कि सिर्फ हॉटस्पॉट बने क्षेत्रों को ही सील किया जाएगा
जिलाधिकारी ने कहा सामानों की आपूर्ति ऑनलाइन डिलिवरी के माध्यम से की जाती रहेगी। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी हॉटस्पॉट की सीलिंग की तैयारी कर ली है। उन्होंने साफ किया कि सीलिंग की अवधि के दौरान इन इलाकों में मीडियाकर्मियों को भी नहीं जाने दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के 60 मरीज मिल चुके हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस जिले के भी कुल 22 कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान की है
1. सेक्टर 41
2. हाइड पार्क सेक्टर-78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74
3. लोटस बोलवार्ड सेक्टर-100
4. अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा
5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा, इसके साथ पटवारी गांव
6. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर-137 नोएडा, पारस टिएरा सेक्टर-137 नोएडा और वाजिदपुर गांव
7. एटीएस डॉल्सी जीटा-1, ग्रेटर नोएडा
8. एस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर-150 नोएडा
9. सेक्टर 27 और सेक्टर 28
10. ओमाइक्रॉन-3, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा
11. महक रेजिडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा
12. जेपी विशटाउन, सेक्टर-128 नोएडा
13. सेक्टर-44 नोएडा
14. विश्नोई गांव, पोस्ट- दुजाना, दादरी
15. सेक्टर-37 नोएडा
16. गांव घोड़ी बछेड़ा, गौतमबुद्ध नगर
17. स्टेलर एमआई ओमाइक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा
18. पाम ओलम्पिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16
19. सेक्टर-22 चौड़ा गांव नोएडा
20. ग्रैंड ओमैक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा
21. सेक्टर-5 और सेक्टर-8, जेजे कॉलोनी नोएडा
22. डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 नोएडा
इस लिस्ट में कुल 12 क्लस्टर, 10 हॉटस्पॉट और 34 क्षेत्र शामिल हैं।