प्रवीण नायक/ एनसीआर खबरसिटिजन रिपोर्टर I ये सुरेश कुमार गुप्ता समस्तीपुर ( बिहार ) से लगभग 14 बर्ष पहले दिल्ली आये । नोयडा के शिप्रा माँल के सामने लगभग 12 साल से समोसे की दुकान लगाते है । दुकान का समय बिल्कुल निर्धारित है शाम 4-8 pm आर्डर लाइन से ही लेते है । कितना भी बडा या छोटा आर्डर हो समोसे लाइन से ही मिलेंगे ।
समोसा बेशक साइज मे छोटे होते है पर मानो या न मानो इतना बेहतरीन स्वाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे तो नहीं है । समोसे के साथ पीली दही की चटनी के साथ ये समोसे मानो सोने पे सुहागा है । मात्र 5/ रूपये का समोसा खाने लोग गाजियाबाद , फरीदाबाद , गुरूग्राम , दिल्ली , नोयडा , ग्रेटर नोयडा से भी आते है ।
कई दिनों से हम सोच रहे थे कि इस सस्ते लेकिन अति स्वादिष्ट समोसे के बारे मे अपने मित्रों के साथ जानकारी साझा करू ताकि आप भी अपना अनुभव साझा कर सकें । 5/- मे आपको जो आनन्द प्राप्त होगा वह किसी 5 सितारा होटल के खाने मे भी नहीं । गुप्ता जी को यदि फोन कर जायें तो समय की बचत होगी । सुरेश गुप्ता को मिलने से पहले 9873558950 पर ज़रूर काल करें