नोएडा में आज 5नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है प्रशासन से जारी रिपोर्ट के अनुसार 190 लोगों की टेस्टिंग रिपोर्ट आई है जिसमें से 185 नेगेटिव हैं ।
आज नए केसों में संक्रमित हुए लोग सेक्टर 34 सेक्टर 50 सेक्टर 15 सेक्टर 93A और बेगमपुर से है 34 में 45 साल के सेक्टर 50 से 18 साल की महिला कोरोना संक्रमित होने का पता चला है वही सेक्टर 93a में 71 साल की एक वृद्ध महिला कोरोना संक्रमित हुई ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर में 50 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है
प्रशासन के अनुसार आज कुल 8 परसेंट डिस्चार्ज किए गए हैं जिनमें चार शारदा हॉस्पिटल से हैं