नॉएडा में मध्यम वर्ग की परेशानी ख़तम होने का नाम नहीं लेने जा रही है I सरकार से स्कुल फीस के लिए हाथ जोड़ रहे लोगो को अब बिजली विभाग से भी झटका लगना शुरू हो गया है I लोगो का कहना है कि बीते ५० दिनों से दुकाने नहीं खुली हैं लेकिन बिल बिजली विभाग ने उनके घरो और दुकानों में बिल भेजने शुरू कर दिए हैं I ऐसे में जब लोगो के सामने पहले ही आर्थिक संकट खड़ा हो तो बिजली विभाग का बिल भेजना और उसके लिए रिमाइंडर मेसेज भेजना कहाँ तक सही है
आपको बता दें बिजली विभाग ने पिछले दिनों अपने बिलिंग काउंटर खोल दिए लेकिन लोग के बिल जमा ना करने पर बिजली विभाग अब रिमाइंडर मेसेज भेज रहा है । बिजली विभाग का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद कनेक्शन काटने के लिए कैटिगरी बनाकर अभियान चलाया जाएगा।