दिल्ली और हरियाणा के बाद यूपी सरकार ने भी अब बच्चों के स्कूल 22 मार्च तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं । शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर बैठक बुलाई थी। दोपहर हुए मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी में अबतक कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आए हैं जिनमे से 10 का इलाज दिल्ली और एक का इलाज लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास बचाव के सारे साधन हैं। 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बर्थ रिजर्व्ड है। इन मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच की भी सुविधा है।
नोएडा में कल से विधायक पंकज सिंह और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह अपील कर रहे थे कि स्कूलों को बंद किया जाय। कल ही नोएडा कि एक फैक्ट्री में भी कोराना का एक सस्पेक्ट का केस पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद उस फैक्ट्री के सभी ७०० लोगो को भी सर्विलांस पर रखा गया है