उत्तर प्रदेश संपदा नियामक प्राधिकरण कल राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अंसल बिल्डर के एक हाउसिंग प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। साथ ही, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत 11 बिल्डरों पर जुर्माना लगाया है।
यूपी रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार के साथ हुई बैठक में घर खरीदारों की ओर से दी गई शिकायतों पर चर्चा हुई। खरीदारों ने शिकायत में बताया था कि रेरा के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके बाद रेरा ने ला रेजिडेंशिया, लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर न्यूटेक, अंसल, सुपरटेक, महागुन, निवास प्रमोटर्स, लॉजिक्स सिटी समेत 11 बिल्डरों पर जुर्माना लगा दिया।
रेरा ने कहा कि अंसल बिल्डर की सुशांत गोल्फ सिटी आवासीय परियोजना का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है जानकारी के अनुसार अंसल प्रोजेक्ट में खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी की गई है।