कोरोना वायरस के प्रभाव को अब नोएडा ग्रेटर नोएडा में महसूस किया जा रहा है 5 दिन बाद होली के अवसर पर होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर आयोजकों में हलचल मच गई है
इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीददारों की सबसे बड़ी संस्था नेफ़ोवा ने भी अपना होली मिलन समारोह रद्द करने की घोषणा की है नेफ़ोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा
एक ज़िम्मेदार संस्था होने के नाते हमारे लिए सभी बातों का ख़्याल रखना ज़रुरी है। होली मिलन को लेकर कई सदस्यों ने काफी मेहनत की है। लेकिन किसी एक जगह पर ज़्यादा लोगों के जुटने से बीमारी का ख़तरा है तो हमें उसे टाल देना चाहिए। कोरोना वायरस को लेकर परेशान होने की ज़रुरत नहीं है। फिर भी सावधानी सबको बरतनी चाहिए। तमाम बातों को ध्यान रखकर और जन प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद होली मिलन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का फ़ैसला लिया है।
हम तो ब्रज और मथुरा के पास रहते हैं जहां महीने भर होली होती है। इसलिए होली मिलन कार्यक्रम को कुछ दिनों बाद आयोजित किया जाएगा। आशा है आप सब भी वर्तमान हालात को देखते हुए इस फ़ैसले से सहमत होंगे। फिल्हाल हमलोग कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता पर फिलहाल काम करेगी
आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस के चलते होली मिलन समारोह में अपनी उपस्थिति रद्द कर दी थी जिसके बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था ऐसे में अभी कितने और आयोजन रद्द किए जाएंगे यह देखना बाकी है