main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर कोरोना से लड़ने को लोग है तैयार, २२मार्च को लगाएंगे जनता कर्फ्यू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोरोना वायरस से लड़ने के लिए २२ मार्च रविवार को जनता द्वारा जनता के लिए जनता कर्फ्यू लगाने कि अपील का सभी जगह स्वागत किया का रहा है

शहर के संगठनों समाजसेवियों ने इस पर एक साथ अा कर समर्थन दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने कहा रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाएंगे हम।
शाम को 5 बजे ठीक 5 मिनट के लिए अपने घर के दरवाजे, खिड़कियों या बॉलकनी पर खड़े होकर तालियां बजा कर, सभी कोरोना सेनानियों(डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मी, अस्पताल कर्मी आदि) का सार्वजनिक अभिनन्दन करेंगे।

सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने भी अपने साथियों का आह्वाहन करते हुए कहा मै इस रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करूँगा और आप? इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा सभी नेफोवा सदस्यों से निवेदन है वो अपने घर के छोटे बच्चे एंव बुजुर्ग से घर से बाहर ना निकलने का वीडियो message बना कर social media पर पोस्ट करेंl

सामाजिक कार्यकर्ता एस पी चौहान ने कहा मैं, मेरे परिवार के साथ इस रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में निष्ठा के साथ हिस्सा लूंगा l आप भी जरूर लीजिएगा l मैं रविवार को शाम 5:00 बजे 5 मिनट के लिए सभी सेवक जो देश को कोरोना मुक्त करने के लिए सेवा दे रहे हैं
उनका धन्यवाद अपने घर की बालकोनी में खड़े होकर ताली बजाकर करूंगा l

क्या कहा था कल पी एम् मोदी ने

पीएम मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए देशवासियों से 22 मार्च का जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी बन चुकी है। इससे पूरा विश्व परेशान है। उन्होंने साथ ही बुजुर्ग लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। पीएम ने कहा,’22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। घरों से न निकलें। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही निकले। यह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, यह देखने और परखने का समय है। मैं चाहता हूं कि 22 मार्च को हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद करें जो जोखिम उठाकर आवश्यक कामों में लगे हुए हैं। 22 मार्च को हमारा यह प्रयास, हमारा अत्म संयम देश हित में कर्तव्य पालन के लिए मजबूत संकल्प होगा।’

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button