grenowest की ग्रीनआर्च सोसाइटी के निर्माणाधीन टावर के टॉप फ्लोर पर मजदूरो के बीच झगडा होने की खबर है I मजदूरो के झगडे को स्थानीय नागरिक रवि भदोरिया ने अपने यहाँ से कैमरे में कैद किया और पुलिस चौकी इंचार्ज अवशेष भाटी को फ़ोन किया , चौकी इंचार्ज ने बिना समय गंवाए घटना स्थाल पर पहुँच कर मजदूरो को रोका और चौकी पर लेकर आये
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने चौकी इंचार्ज अवशेष भाटी की तत्परता की प्रशंसा करते हुए बताया की पुलिस ने सही समय पर आकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा ली I नहीं तो इतनी उंचाई पर लड़ाई में कितने लोग गिर कर घायल होते कोई सोच भी नहीं सकता है I रवि भदोरिया ने बिल्डर पर ऐसे हादसों के लिए समुचित व्यवस्था न करने का भी आरोप लगाया और पुलिस से इस पर सख्त कार्यवाही की मांग की है