ग्रेनो वेस्ट में आत्महत्याओं का सिलसिला रुक नहीं रहा है । भारी भरकम EMI और उसके बाद फ्लैट ना मिलने का दबाव लोगों को ऐसे भयानक कदम उठा लेने को मजबूत कर रहा है तो कहीं नौकरी का दबाव भी आत्महत्या का कारण बन रहा है ।
सुपर टेक इको विलेज १ में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित सक्सेना की पत्नी नेहा ने देर रात ३.१० बजे अपने घर से कूद कर आत्महत्या कर ली । देर रात हुई इस घटना से ग्रेनो वेस्ट के सामाजिक कार्यकर्ता हैरान है I जानकारी के अनुसार नेहा अपनी नौकरी के कारण तनाव में थी