एनसीआर खबर डेस्क I सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक के लेआउट में मनमानी करते हुए बिल्डर ने टेनिस कोर्ट की जगह पर दुकानें बना ली थीं। जिन पर अथॉरिटी की टीम ने गुरुवार को बुलडोजर चल दिया। हालांकि अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट का सख्त रवैया भांपने के बाद यह कार्रवाई की है लेकिन अब अथॉरिटी अन्य सोसायटीज पर जल्द ही इस तरह की कार्रवाई कर सकती है, जहां रेजिडेंट्स लगातार लेआउट में परिवर्तन की शिकायतें कर रहे हैं।
बता दें की जोडीयेक के रेजीडेंट्स काफी समय से इसको लेकर अपनी लड़ाई लड़ रहे थे I अदालत के सख्त रुख के बाद अथारटी ने इस पर एक्शन लिया I रेजिडेंट ऑफ जोडिएक सोशल वेलफेयर असोसिएशन के प्रेजीडेंट आरपी सिंह का कहना है कि इसके अलावा भी पूरा लेआउट बिल्डर ने बदल रखा है। ऐसे में आगे की कार्यवाही भी क्या होगी ये अभी देखना होगा
अथॉरिटी में एपीई एसपीएस यादव के अनुसार थोड़ा काम बच गया है उसे शुक्रवार को किया जाएगा। शाम होने के कारण 6 बजे के बाद तोड़फोड़ रोकनी पड़ी।