ट्टवीटर पर एक स्लोगन खूब ट्रेंड कर रहा है. वो स्लोगन है दिल्ली में कमल खिल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि क्या चुनाव प्रचार खत्म होते होते बीजेपी ने गेंद अपने पाले में कर ली है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता यह मानकर बैठे हैं कि दिल्ली में उनकी जीत सुनिश्चित है तो ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे इस स्लोगन से आम आदमी पार्टी के नेता सकते में हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने के लिए अपना आखिरी दांव खेलेंगे. सुबह से शाम तक मैराथन प्रचार का दौर जारी रहेगा.
चुनाव के मद्देनजर जहां बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद राजधानी में कैंप कर रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. सोशल मीडिया पर भी सभी पार्टी जोर शोर से लगी हुई है. ऐसे में अमित मालवीय ने संबित पात्र का एक ट्वीट शेयर किया जिसमे ये हैश टैग चल रहा है
Arvind Kejriwal should now tell us if he will give permission to prosecute Sharjeel Imam or sit on his file just like he has been on Kanahiya Kumar, Umar Khalid & Co’ files… #दिल्ली_में_कमल_खिल_रहा_है https://t.co/CkUfJxxxwS
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 6, 2020