एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो का हाउसिंग सोसायटी में रहना अब दुश्वार हो रहा है I जानकारी के अनुसार ला रेजिडेंशिया में रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पेमेंट ना होने पर नोएडा पावर कंपनी (एनपीसीएल) ने बिजली काट दी।
पहले लोगो ने समझा कोई कट होगा लेकिन रात 9 बजे तक भी बिजली नहीं आई तो निवासियों ने एनपीसीएल से संपर्क किया। कंपनी ने बताया कि सोसायटी का बिजली का बिल बकाया है बिल्डर ने बिजली का बिल नहीं भरा था।
जिसके बाद करीब 9 बजे सोसायटी के लोग एकत्र होकर बिसरख कोतवाली पहुंचे। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लोगों के अनुसार बिसरख के एसएचओ मनोज पाठक का कहना है कि यह बिल्डर, बिजली कंपनी और निवासियों के बीच का मामला है। इसमें पुलिस क्या कर सकती है। इसके बाद निवासियों ने एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह को फोन किया। एसपी ने निवासियों से कहा कि वह लिखित शिकायत दें। एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
जिसके बाद रात में करीब 11 बजे एसपी ने एनपीसीएल के अधिकारियों से बात की और बिजली शुरू करवाई