main news
आम्रपाली जोड़ियेक सोसाइटी में हुई इफ्तार पार्टी- देश मे सौहार्द के लिए मांगी दुआ

रमजान के पवित्र दिनों में आम्रपाली जोडियक में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया l आयोजन कर्ता डा इस्लाम ने बताया कि इसमें सभी धर्मों के लोगो ने भाग लिया साथ ही देश मे सौहार्द, आपसी भाईचारे और अमन चैन को बढ़ाने के लिए दुआ की गईl

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दानिश, डॉ इस्लाम, अरशद, जोगिंदर सिंह, कपिल मेहरा, डेनिश नईम, अखौरी, डॉ सभरवाल, अमित प्रकाश, पूजा चौबे, अनिल भारद्वाज, डॉ रचना भारद्वाज शामिल रहे l