एनसीआर खबर डेस्क I इसे माता वैष्णो देवी का चमत्कार ही कहिये कि तलक के कगार पर पहुंचा एक शादीशुदा जोड़ा फिर से अपने पुराने रिश्ते को कायम करने में सफल हो गया I मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक ईस्ट दिल्ली में रहने वाली युवती की शादी साल 2018 में नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने वाले इंजिनियर से हुई थी। दुल्हन ससुरालवालों के तानों से इतनी परेशान हो गई कि कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।
संबंधित कोर्ट ने यह केस मध्यस्थता सेंटर में भेज दिया। सेंटर में बतौर मीडिएटर तैनात एडवोकेट केके मखीजा ने सबसे पहले लड़के और लड़की से अलग अलग बातें की। शादी के कुछ समय बाद ही अलग होने से दुखी पति ने पत्नी के साथ वैष्णो देवी दर्शन करने की इच्छा जताई जिसे मीडिएटर ने मान लिया
बताते है की माता वैष्णो देवी जाते के बाद वहां उनके दर्शन के साथ ही दोनों के मन में आयी खटास दूर हो गयी I और लौटे हुए दोनों ने ही तलक ना लेने का फैसला कर लिया I वैष्णो देवी से वापस लौटने के बाद अपनी तलाक की अर्जी वापस लेते हुए एक साथ रहने की इच्छा जताई। मीडिएटर मखीजा ने बताया कि 5-6 सुनवाई में यह मामला निपट गया। दोनों के घरवाले भी इससे खुश है