विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेकर अपनी भाषा को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल को बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना तक करार दे दिया हमने कहा यह एलजी कौन है कौन है यह एलजी कहां से आ गए एलजी आकर हमारे सिर पर बैठ गया जब केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी तो दिल्ली का उपराज्यपाल काम रोकने वाला नहीं होगा
आप मेरे हेड मास्टर नही
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आप मेरे हेड मास्टर नहीं है मैं पढ़ने में बहुत अच्छा था पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक फर्स्ट आया था मेरे मास्टरों ने कभी मेरा होमवर्क चेक नहीं किया है लेकिन आप फाइल लेकर बैठ जाते हो
भाजपा विधायकों ने पहने काले कपड़े
विधानसभा में राजनीति चरम पर है विधानसभा में भाजपा विधायकों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी केजरीवाल सरकार को घेरने का प्रयास किया विधायक काले कपड़े काली पगड़ी पहन कर आए इस दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने का विरोध किया वही विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के 6 विधायकों को पूरे दिन के लिए मार्शल के जरिए बाहर निकलवा दिया इसके बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र की मांग की