गौतम बुध नगर के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में किसान भाजपा द्वारा एक किसान महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें पूर्व कृषि मंत्री और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के फायदे बताएं । राधा मोहन सिंह ने बताया कि 2006 में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश में कृषि के उन्नयन के लिए सुझाव दिए गए थे इसके साथ ही परिवारों की आर्थिक हितों के लिए भी सुझाव दिए गए थे मगर 2006 से और प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी की सरकार बनने तक इन सुझावों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो उनके नेतृत्व में 4 वर्षों के दौरान किसानों की आय और स्थिति में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को भी लागू किया किसानों के हितों की रक्षा करते हुए यूपीए सरकार की तुलना में एमएसपी में लगातार वृद्धि की मोदी सरकार ने एमएसपी को डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया साथ ही खरीदारी भी बढ़ाई
सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही किसानों के हितों के लिए प्रतिबंध रहे किसानों को लुभाने वाली घोषणाओं की बजाय प्रधानमंत्री मोदी का जोर कृषि क्षेत्र को समृद्ध और किसानों को सशक्त बनाने पर रहा है किसानों को आजादी मिली है इसके साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयासों को भी बल मिलेगा और किसानों का एक देश एक बाजार का सपना भी पूरा होगा
किसान सम्मेलन के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश मंत्री अनिल शर्मा, बुलंदशहर सांसद भोला सिंह, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, पूर्वी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी पंडित करमवीर आर्य आदि कार्यकर्ताओं के साथ तीन हज़ार किसानों ने भाजपा किसान सम्मेलन में भाग लिया
किसान सम्मलेन में ये क्या कह गये भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी
किसान सम्मलेन मैं जहां भाजपा नेताओं ने किसानों को किसान बिल के महत्व के बारे में समझाया वही किसान दिल के इस सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रहे है सवाल पूछने वालों को एक तरफ ले जाकर समझाया जाए । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तमाम तरीके की बातें हो रही हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं से जवाब देते नहीं बन रहा है। कार्यक्रम में जब विजय भाटी यह बात दोहरा रहे थे तब कुछ भाजपा नेताओं ने उनको समझाया और तब उनका माइक बंद किया गया । हालांकि भाजपा की आपसे गुटबंदी का हाल आप ऐसे भी समझ सकते हो कि यह वीडियो सोशल मीडिया में भाजपा के वहां बैठे नेताओं ने ही शूट करके में वायरल किया है ।
वायरल विडियो :किसान सम्मलेन में ये क्या कह गये भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी #KisanStandsWithModi #kisanandolan pic.twitter.com/v9JNxTHm8v
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) December 17, 2020